फतेहपुर में ‘खजाने’ की खोज में खोद डाला मंदिर का चबूतरा

फतेहपुर में ‘खजाने’ की खोज में खोद डाला मंदिर का चबूतरा

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में राजा राव राम बख्श सिंह के किले में ‘खजाने’ का सपना देखने वाले साधु के फतेहपुर में भी ऐसी ही सम्पदा होने के ख्वाब की बातें जगजाहिर होने के बीच कुछ लोगों ने मंदिर के चबूतरे को खोद डाला।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के आदमपुर में गंगातट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के चबूतरे को शुक्रवार रात कुछ अराजक तत्वों ने खोद दिया। यह वही जगह है जहां उन्नाव के किले में खजाना गड़े होने का सपना देखने वाले साधु शोभन सरकार ने सोना गड़े होने की बात बतायी थी।

मंदिर की देखभाल करने वाले स्वामी मोहनदास ने बताया कि शुक्रवार रात कुछ सशस्त्र लोगों ने मंदिर पहुंचकर उन्हें तमंचे से आतंकित किया और उन्हें मंदिर के अंदर बांधकर चबूतरे को खोद डाला।

स्थानीय ग्रामीण जब सुबह जब मंदिर आये तो चबूतरे की जगह एक बड़ा गड्ढा देखकर पुलिस को सूचना दी। उनकी आशंका है कि अराजक तत्व अपने साथ सोना भी लूट ले गये हैं।

सूत्रों के अनुसार मलवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने मौके पर पहुंचकर गड्ढे को बंद करा दिया और जांच की बात कही। इस बीच, शोभन सरकार के शिष्य ओम ने फतेहपुर आकर जिला प्रशासन पर चबूतरे को खोदकर सोना निकलवा लेने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 19, 2013, 18:51

comments powered by Disqus