अरुणाचल के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा

अरुणाचल के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा

ईटानगर : पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। दीबांग घाटी जिला पिछले पांच दिनों से देश के शेष हिस्से से कटा हुआ है।

एक आधिकारिक रिपोर्ट में आज कहा गया कि देवपानी नदी में पानी बढ़ने और अनिनी व रोइंग के बीच भूस्खलन होने से 9 मई से यह देश के शेष हिस्से से कटा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाके में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से जिले में लोगों की गतिविधियां और जरूरी सामानों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

चांगलांग जिले से मिली एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि जबरदस्त बारिश से नोदेहिंग और बुरेदेहिंग नदियां उफान पर हैं और बोरडुमसा के निचले इलाके में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। 9 मई को नोआ देहिंग में बाढ से दुमपानी गांव प्रभावित हुआ और 17 घर जलमग्न हो गए। नदी के दूसरी ओर बिजयपुर गांव में स्थिति गंभीर बनी हुई है। कुछ और दिन बारिश होने से बाढ़ के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 14, 2014, 18:27

comments powered by Disqus