Last Updated: Monday, June 9, 2014, 09:47
पटना : राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव को लेकर बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू में जारी अंतर्कलह के बीच रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक रवींद्र राय को निलंबित कर दिया।
राज्यसभा की ये तीनों सीटें राज्यसभा सदस्य रामविलास पासवान, राजीव प्रताप रूडी और रामकृपाल यादव के क्रमश: हाजीपुर, सारण और पाटलिपुत्र से हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में विजयी होने के कारण खाली हुई हैं जिसके लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन कल यानि सोमवार है।
प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी जदयू के बिहार विधानसभा में 117 विधायक हैं पर हाल में जीतन राम मांझी मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत 14 मंत्रियों को शामिल किए जाने के कारण पार्टी के बडी संख्या में विधायक और विधान परिषद सदस्य के बागी रूख अपनाने के कारण राज्यसभा चुनाव को लेकर जदयू बैकफुट पर दिख रही है। जदयू के नाराज विधायकों में से एक रवींद्र राय ने बताया कि उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने फोन करके तुरंत निलंबित किए जाने की सूचना दी तथा कबतक के लिए ऐसा किया गया इसबारे में कुछ भी नहीं बताया है।
राय ने बताया कि उन्होंने शरद जी का शुक्रिया अदा किया और उनसे कहा कि यह नीतीश कुमार के तानाशाही तथा अहंकार पर खड़ा किए गए साम्राज्य के अंत की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि उनके निलंबन से यह भी पता चलता है कि नीतीश कुमार उनकी जाति यादव समुदाय के प्रति कितनी नफरत रखते हैं।
राय ने कहा कि पार्टी में बागी रुख अख्तियार करने वाले विधायकों की संख्या दर्जनों में है पर सजा दिए जाने के लिए केवल हमें चुना गया। उन्होंने कहा कि वह अब प्रदेश का दौरा करेंगे और इसमें कई मित्र विधायकों ने उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 9, 2014, 09:47