Last Updated: Friday, October 25, 2013, 17:35
ज़ी मीडिया ब्यूरो-मोदी ने कहा-यह भाजपा की महानता है कि उसने ट्रेन में चाय बेचने वाले एक गरीब परिवार के लड़के को पीएम पद का उम्मीदवार बना दिया। भाइयों, यदि आप मुझे चुनकर दिल्ली भेजते हैं तो मैं पीएम की तरह नहीं एक चौकीदार की तरह काम करूंगा और सरकारी खजाने पर 'पंजा' नहीं पड़ने दूंगा।
-भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार ने कहा-सपा, बसपा, कांग्रेस लोगों का भला नहीं कर सकते।
-मोदी ने कहा-कांग्रेस को पूरी रोटी देने में 60 साल लग गए। पेट भर रोटी देने में 100 साल और लगा देंगे।
झांसी : झांसी में रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्र की यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा।
बुंदेलखंड को जारी केंद्रीय पैकेज के बारे में बोलते हुए मोदी ने कहा कि चुनावी रेवड़ी बांटने में कांग्रेस माहिर है। मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के लिए जारी पैकेज को लूट लिया गया। जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पाई-पाई का हिसाब दिया। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड वाले इलाके में विकास दिखता है।
मोदी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन तीनों पार्टियों ने ‘सबको’ तबाह कर दिया है। मोदी ने कहा, ‘सपा, बसपा और कांग्रेस की तिकड़ी ने देश को डूबो दिया’।
मोदी ने ‘सबका’ की एक नई परिभाषा गढ़ी। उन्होंने कहा-‘स’ से सपा, ‘ब’ से बसपा और ‘का’ ‘सबका’ ने मिलकर देश को डूबो दिया।
मोदी ने कहा, ‘आपने यदि 60 महीने का भी वक्त दिया तो हम वादा करते हैं हम आपकी तकदीर बदलने के साथ ही देश की तस्वीर भी बदल देंगे।‘
First Published: Friday, October 25, 2013, 09:50