Last Updated: Saturday, October 12, 2013, 11:24
मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की परोक्ष रूप से आलोचना करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने शुक्रवार रात कहा कि दिवंगत बाल ठाकरे अपने पिता के स्मारक के मुद्दे पर इतना बर्दाश्त नहीं करते।
जोशी ने यहां एक समारोह में कहा, अगर बाला साहब जिंदा होते और अगर सरकार ने उनके पिता के स्मारक के निर्माण में विलंब किया होता तो वह सरकार गिरा देते। शिवसेना के दिवंगत सुप्रीमो का स्मारक यहां के शिवाजी पार्क में बनना है लेकिन उनके निधन के करीब एक वर्ष गुजर जाने के बावजूद यह नहीं बना है ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वह उद्धव की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि केवल उनके और उनके पिता के काम करने के तरीके का अंतर बता रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 12, 2013, 11:24