मुख्य सचिव कार्यालय के बाहर पत्रकार ने दी जान

मुख्य सचिव कार्यालय के बाहर पत्रकार ने दी जान

भोपाल : भोपाल से साप्ताहिक अखबार निकालने वाले एक पत्रकार ने यहां राज्य शासन के मुख्य सचिव एंटोनी जीसी डिसा के कार्यालय के सामने सल्फास की गोलियां खा लीं। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी पाने वालों के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के बाद से साप्ताहिक अखबार के मुद्रक, प्रकाशक एवं संपादक राजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ राजेन्द्र ओड को कथित रूप से लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिसकी वह मुख्य सचिव डिसा से शिकायत करने गए थे।

जहांगीराबाद के नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) सलीम खान ने बताया कि राजेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजेंद्र ओड यहां सिद्धिदात्री समन्वय नगर पिपलानी में रहते थे। वह साप्ताहिक समाचार पत्र ‘जनसेवा टाइम्स’ के संपादक थे। उन्होंने 2006 में सूचना के अधिकार के तहत अनुसूचित जाति के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले 250 अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त की थी। तब से वह लगातार ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 13:47

comments powered by Disqus