Last Updated: Saturday, March 15, 2014, 12:15
नई दिल्ली : कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने आज आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह सत्ता हासिल करने के लिए राजनीति कर रहे हैं ।
यहां आयोजित एक कार्यक्रम में लवली ने कहा, सत्ता के लिए अपने लालच के कारण केजरीवाल ने पहले मीडियाकर्मियों को जेल भेजने की बात कही और फिर अपनी बात से पलट गए। दिल्ली में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए लवली ने कहा, भाजपा और ‘AAP’ के लिए, महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण राजनीतिक एजेंडा बन गया है, वह भी तब जब चुनाव आने वाले हैं।
First Published: Saturday, March 15, 2014, 12:15