Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 20:13

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के पूर्व पुलिस प्रमुख वी. दिनेश रेड्डी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। पूर्व अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री तेलंगाना राज्य का गठन नहीं होने देना चाहते हैं।
पूर्व पुलिस महानिदेशक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने भाई संतोष रेड्डी को भूमि हड़पने के मामले से बचाने की साजिश के तहत उन्हें सेवा विस्तार नहीं दी है। पूर्व पुलिस प्रमुख ने यह सनसनीखेज आरोप तब लगाया है, जब एक दिन पहले सर्वोच्च न्यायालय एक वर्ष का सेवा विस्तार देने संबंधित उनकी याचिका खारिज कर दी थी।
उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने उनपर यह कहने का दबाव बनाया कि यदि तेलंगाना का गठन होता है तो नक्सली समस्या फिर से पैदा होगी। मूल रूप से तटीय आंध्र के नेल्लूर जिला निवासी दिनेश रेड्डी ने कहा कि एक जागरूक अधिकारी होने के नाते मैंने ऐसा कहने से मना कर दिया। दिनेश रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनपर सीमांध्र (रायलसीमा और तटीय आंध्र) के कर्मचारियों की बैठक को अनुमति देने का दबाव बनाया। उन्होंने दावा किया कि पृथक तेलंगाना गठन से पहले केंद्र सरकार से अर्धसैनिक बलों की मांग करने के उनके फैसले पर भी किरण रेड्डी ने सवाल उठाया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 20:13