EMU ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेन सेवाएं बाधित

EMU ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेन सेवाएं बाधित

कोलकाता : दम दम स्टेशन पर आज ईएमयू लोकल ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे कुछ समय के लिए इस मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि नैहटी-सियालदह ईएमयू लोकल ट्रेन सुबह छह बज कर 5 मिनट पर दम दम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो से रवाना हुई जिसके तुरंत बाद ही उसके 8 डिब्बे पटरी से उतर गए।

प्रवक्ता ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। ईएमयू लोकल ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण दम दम-सियालदह लाइन प्रभावित हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सियालदह के लिए उप नगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं लेकिन सियालदह से जाने वाली मुख्य लाइन सामान्य है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 1, 2014, 12:16

comments powered by Disqus