कुणाल घोष सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए

कुणाल घोष सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए

बारासात (पश्चिम बंगाल) : एक स्थानीय अदालत ने एक नए मामले में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष को आज सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) मधुमिता घोष ने कुणाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के खिलाफ दर्ज किए गए मामले में उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा। इस साल 22 अप्रैल को एक निवेशक ने यह मामला दर्ज कराया था।

सारदा ग्रुप की मीडिया कंपनी के सीईओ कुणाल के खिलाफ विधान नगर पुलिस ने पहले भादंस की धारा 420, 406 और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया था। सारदा ग्रुप के महाप्रबंधक की शिकायत पर बिधान नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 8, 2013, 00:28

comments powered by Disqus