`84 दंगे की जांच को एसआईटी बनाने पर मुहर`

`84 दंगे की जांच को एसआईटी बनाने पर मुहर`

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उपराज्यपाल नजीब जंग ने 1984 के सिख विरोधी दंगे की विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से जांच कराने की आप सरकार की सिफारिश पर अपनी मुहर लगा दी है।

दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह जंग को सिख विरोधी दंगे की जांच के लिए एसआईटी के गठन की सिफारिश की थी जिसकी जांच की समय सीमा एक साल होगी।

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि उपराज्यपाल ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। वह आज सुबह उपराज्यपाल से मिले थे। लोक निर्माण मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि प्राथमिकियों को खोलने के अलावा एसआईटी पुलिस द्वारा सबूतों को नष्ट करने के आरोपों की भी जांच करेगी। उन्होंने बताया कि एसआईटी जांच के तहत उन सभी मामलों को फिर से खोला जाएगा, उनकी फिर से जांच की जाएगी और जरूरत महसूस होने पर फिर से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, जिन्हें बंद कर दिया गया था या जिनके बारे में कहा जा रहा है कि कुछ पता नहीं चल रहा। सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए एसआईटी बनाने के फैसले की प्रदेश कांग्रेस ने आलोचना की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 10, 2014, 19:43

comments powered by Disqus