उपराज्यपाल जंग आज केंद्र को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे

उपराज्यपाल जंग आज केंद्र को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे

उपराज्यपाल जंग आज केंद्र को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे नई दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के इस्तीफा देने के बाद की कार्रवाई के लिए शनिवार को केंद्र सरकार को उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा अपनी रिपोर्ट देने की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी को केंद्रीय शासन के अधीन लाया जाए या निवर्तमान मंत्रिमंडल की अनुशंसा के अनुसार विधानसभा को भंग कर राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा चुनाव भी कराए जाएं, इस बारे में अंतिम फैसला करने के लिए वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के जरिए राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे।

उपराज्यपाल सरकार के इस्तीफे और मंत्रिमंडल की सिफारिशों के साथ ‘तथ्यात्मक रिपोर्ट’ भेजेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 00:00

comments powered by Disqus