Last Updated: Friday, November 29, 2013, 23:51
ज़ी मीडिया ब्यूरो अहमदाबाद : गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल ने राज्य के लोकायुक्त के रूप में न्यायमूर्ति (अवकाशप्राप्त) डीपी बुच की नियुक्ति को शुक्रवार को मंजूरी दी जिसके बाद 10 साल से रिक्त स्थान भर गया। एक तरह से अब गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर घमासान अब खत्म हो गया है।
वित्त मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता नितिन पटेल ने कहा कि राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद की सलाह स्वीकार कर ली और गुजरात के लोकायुक्त के रूप में न्यायमूर्ति (अवकाशप्राप्त) डीपी बुच की नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल ने लोकायुक्त के रूप में उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीपी बुच की नियुक्ति की सिफारिश की थी। बुच के नाम की सिफारिश गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भास्कर भट्टाचार्य ने की थी। विपक्षी कांग्रेस ने उनके नाम का समर्थन किया था।
First Published: Friday, November 29, 2013, 23:51