Last Updated: Monday, November 11, 2013, 19:30

नई दिल्ली : अपनी नौकरानी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार बसपा सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति को यहां की एक अदालत ने सोमवार को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने अदालत में कहा कि उसे कुछ रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बारे में बाद में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर निर्वाचन क्षेत्र से बसपा सांसद धनंजय और उनकी पत्नी जागृति को पांच दिनों की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने पर आज मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा के समक्ष पेश किया गया।
जागृति यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दंत चिकित्सक हैं।
धनंजय और जागृति को पश्चिम बंगाल निवासी उनकी 35 वर्षीय नौकरानी राखी भद्रा की हत्या के सिलसिले में 5 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अपनी एक अर्जी में कहा है कि डिजीटल वीडियो रिकार्डर (डीवीआर) से उनका आमना सामना कराने के लिए आगे भी पुलिस हिरासत की जरूरत पड़ेगी। डीवीआर को जांच के लिए और विशेषज्ञों की राय के लिए यहां रोहिणी स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा गया है।
अतिरिक्त सरकारी वकील मुकुल कुमार ने अदालत को बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों को डीवीआर के डाटा को प्राप्त करने के लिए कुछ समय चाहिए और रिपोर्ट एवं विचारों से आमना सामना कराने के लिए वे बाद में आरोपी को हिरासत में ले सकते हैं। धनंजय ने पुलिस को डीवीआर मुहैया किया था।
मजिस्ट्रेट ने पुलिस के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और दोनों आरोपियों को 15 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कार्यवाही के दौरान धनंजय ने एक याचिका देकर जमानत की मांग की और अदालत ने पुलिस को अपना जवाब 15 दिनों में सौंपने का निर्देश दिया। उस दिन यह याचिका पर सुनवाई करेगी।
अभियोजक ने अदालत को बताया कि इस वक्त आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की जरूरत है क्योंकि कुछ और साक्ष्य इस दौरान जुटाए जाएंगे।
धनंजय की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरिहरण ने दावा किया कि पांच दिन की पुलिस हिरासत में कुछ भी सामने नहीं आया और पुलिस अब अपनी अर्जी में उनके मुवक्किल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग कर रही है, यह सोच कर कि उन्हें इस अवधि के दौरान कुछ मिल जाए।
अभियोजन पक्ष ने इसके जवाब में कहा, ‘‘प्रयोगशाला रिपोर्ट मिलने पर हम आरोपियों का उनसे आमना सामना करा सकते हैं।’’ जारी धनंजय की जमानत याचिका के सिलसिले में अदालत ने हरिहरण से पूछा कि क्या वह इस वक्त इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं या बाद में ऐसा करना चाहते हैं।
मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘‘आप इस वक्त जमानत याचिका आगे बढ़ाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि जांच के शुरुआती स्तर में होने के कारण ऐसा सोचना जल्दबाजी होगी..आप बाद में यह दायर कर सकते हैं या इसे आगे बढ़ा सकते हैं।’’
सुनवाई के दौरान जागृति के वकील पंकज कुमार ने अदालत से कहा कि उनकी मुवक्किल मानसिक अवसाद में है और जांच
अधिकारी को यह बात अदालत को बतानी चाहिए।
उन्होंने मीडिया में आई खबरों का हवाला दिया और दावा किया कि उनकी मुवक्किल जब तब अनियंत्रित व्यवहार करने लगती हैं। हालांकि, अदालत ने उनसे कहा कि इस बारे में संबद्ध मेडिकल कागजात पेश किये जायें।
अभियोजन पक्ष ने अदालत से कहा कि फिलहाल जागृति मानसिक रूप से स्वस्थ है और उनके वकील को मीडिया की खबरों पर नहीं जाना चाहिए। धनंजय के वकील ने अपनी उस अर्जी को भी आगे बढ़ाया जिसमें सांसद के दो मोबाइल फोनों के कॉल रिकार्ड को और डीवीआर की तस्वीरों को सुरक्षित रखने की मांग की गई थी।
बसपा सांसद के वकील ने पुलिस द्वारा जब्त किए गए धनंजय के निजी वस्तुओं को वापस करने के लिए दी गई अर्जी से भी अदालत को अवगत कराया। अभियोजन ने कहा कि पुलिस धनंजय के पास से जब्त किए गए दोनों मोबाइल फोनों को रखना चाहती है और उन्हें अन्य वस्तुओं को वापस करने पर कोई आपत्ति नहीं है।
चाणक्युपरी पुलिस थाने के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने की धनंजय के अनुरोध पर पुलिस ने कहा कि वहां लगे कैमरे में कोई भी तस्वीर सुरक्षित नहीं है क्योंकि यह सिर्फ ‘लाइव फीड’ रिकार्ड करता है।
अदालत ने धनंजय की अर्जी का निपटारा करते हुए रोहिणी स्थित प्रयोगशाला को कॉल रिकार्ड का ब्योरा और डीवीआर सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान धनंजय के वकील ने कहा कि पुलिस को अदालत में बताना चाहिए कि दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत की पांच दिनों की अवधि में उन्होंने क्या किया और उनके मुवक्किल का अपराध सिर्फ इतना है कि उन्होंने जागृति से शादी की थी।
कार्यवाही के आखिर में अदालत ने कहा कि वह दोनों आरोपियों से अपने कमरे में बात करना चाहते हैं। पुलिस ने इससे पहले अदालत को बताया था कि राखी के अलावा 17 वर्षीय एक लड़के सहित दो और घरेलू सहायक उनके चाणक्यपुरी स्थित 175 साउथ एवेन्यु आवास में नियुक्त थे और उन्हें भी जागृति तथा धनंजय ने निर्ममता से पीटा था। पुलिस ने बताया था कि मीना नाम की एक नौकरानी गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसका यहां के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 11, 2013, 19:30