Last Updated: Friday, March 28, 2014, 15:00
भुवनेश्वर: ओडिशा के मलकानगिरि जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम की चपेट में आने से अर्धसैनिक बल के दो जवान घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने आईएएनएस को बताया कि विस्फोट तब हुआ जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान एक जंगली इलाके में नक्सलवादी पोस्टर हटाने के बाद छानबीन कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि दो सैनिकों के पैरों में मामूली चोटें आई हैं। बीएसएफ और नक्सलवादियों की संक्षिप्त मुठभेड़ हुई जिसमें बीएसएफ ने पास की पहाड़ी से होने वाली गोलीबारी का जवाब दिया।
गौरतलब है कि राज्य के आधे हिस्से में नक्सलवादी सक्रिय हैं। राजधानी से लगभग 600 किलोमीटर दूर स्थित मलकानगिरि जिला नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 15:00