Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 16:59
अहमदाबाद : गुजरात पुलिस ने एक स्थानीय अदालत ने एक रिपोर्ट पेश करके कहा कि भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2012 के विधानसभा चुनाव के समय अपनी वैवाहिक स्थिति का खुलासा नहीं करके कोई संज्ञेय अपराध नहीं किया है।
आप नेता निशांत वर्मा ने अदालत में अर्जी दायर करके पुलिस को यह निर्देश देने की मांग की थी कि वह 2012 के चुनाव हलफनामे में वैवाहिक स्थिति का खुलासा नहीं करने को लेकर मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे। मोदी इससे पहले विधानसभा चुनाव में हलफनामे में वैवाहिक स्थिति को बताने वाला खाना खाली छोड़ दिया करते थे। इस बार ही उन्होंने वडोदरा लोकसभा सीट के लिए नामांकन के दौरान अपनी पत्नी जसोदाबेन के नाम का उल्लेख किया और घोषणा की कि वह वैवाहित हैं।
शहर की अपराध शाखा की ओर से दायर रिपोर्ट में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष दायर हलफनामे में वैवाहिक स्थिति का खाना खाली छोड़ने के लिए उनके खिलाफ कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता। यह रिपोर्ट अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एम एम शेख के समक्ष पुलिस द्वारा दाखिल की गई। वर्मा के वकीन शमशाद पठान ने कहा कि पुलिस ने उनके मुवक्किल को रिपोर्ट की प्रति नहीं दी। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने पुलिस को वर्मा को रिपोर्ट की प्रति देने का निर्देश दिया और मामले की अगली सुनवायी सात जून तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 22, 2014, 16:59