Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 14:50
ज़ी मीडिया ब्यूरो लखनऊ : लोकसभा चुनाव में खाता खोलने में नाकाम रही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को हार के कारणों की समीक्षा करेंगी। बसपा सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनावों में पार्टी के सफाये के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने दल की सभी समितियां भंग कीं।
माल एवेन्यू स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय में बसपा प्रमुख मायावती पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हार की समीक्षा करेंगी।
बैठक में सारे महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष, जोनल समन्वयक, उम्मीदवार और विधायक तलब किए गए हैं। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बसपा को एक भी सीट जीतने में सफलता नहीं मिली है। माना जा रहा है कि कुछ पदाधिकारियों पर हार की गाज गिर सकती है और उन्हें पदों से हटाया जा सकता है।
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 08:50