बिहार में पारा 43 डिग्री के पार पहुंचा

बिहार में पारा 43 डिग्री के पार पहुंचा

पटना : बिहार में पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में पश्चिम से आने वाली गर्म हवाओं ने तापमान बढ़ा दिया है, जिससे राज्य में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों में तापमान में और अधिक वृद्धि का अनुमान जताया है।

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 29.3 डिग्री सेल्सियस, गया का 26 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया का 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 42.6 डिग्री सेल्सियस, गया का 43.3 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया का 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ए.के. सेन ने बताया कि वर्तमान समय में पछुआ हवा चल रही है। पश्चिम से आने वाली हवा राजस्थान के रेगिस्तान से होकर आ रही है, जिससे वातावरण गर्म हो रहा है। हवा में नमी होने के कारण दिक्कतें और बढ़ रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 12, 2014, 10:10

comments powered by Disqus