दीपावली पर दिल्ली में अंतिम मेट्रो रात आठ बजे

दीपावली पर दिल्ली में अंतिम मेट्रो रात आठ बजे

नई दिल्ली : आगामी दीपावली महोत्सव के मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल सेवाओं में फेरबदल किया गया है जबकि पांच नवंबर को भाई दूज पर भीड़ से निबटने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं। तीन नवंबर को दीपावली के दिन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस सेवा सहित सभी मेट्रो लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से रात आठ बजे अंतिम मेट्रो ट्रेन चलेगी। हालांकि तीन नवंबर को मेट्रो रेल सेवाएं यथावत सुबह छह बजे से शुरू होंगी।

पांच नवंबर को भाई दूज के मौके पर हर लाइन पर दो अतिरिक्त ट्रेनों को किसी भी समय सेवाओं (स्टैंडबाय) के लिए तैयार रखा जाएगा ताकि ज्यादा भीड़ होने पर जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके। अधिकारी ने कहा कि डीएमआरसी पांच नवंबर को व्यस्त मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ग्राहक सुविधा एजेंट तैनात करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 1, 2013, 21:32

comments powered by Disqus