Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 11:52
लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले खुद को जनता के प्रति संजीदा दिखाने की कोशिश के तहत उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के मंत्री भी `जनता दरबार` लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फैसला किया है कि समय की कमी की वजह से उनकी जगह अब सरकार के मंत्री सप्ताह में पांच दिन दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। अखिलेश हर बुधवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते थे लेकिन पिछले कई मौकों से यह किसी न किसी वजह से टलता रहा है।
अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार फिर से सक्रिय होकर माहौल बनाना चाहती है, इसीलिए हर दिन के हिसाब से मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। सरकार के मंत्री शिवपाल यादव, राजकिशोर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राम गोविंद चौधरी, बलराम यादव, अहमद हसन सहित करीब 10 मंत्री सप्ताह में पांच दिन कालीदास मार्ग के मकान संख्या- 6 में सुबह 10 से 12 बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 11:52