नरेंद्र मोदी की मंत्री आनंदी के पति नहीं होंगे आप में शामिल

नरेंद्र मोदी की मंत्री आनंदी के पति नहीं होंगे आप में शामिल

अहमदाबाद: गुजरात की राजस्व मंत्री आनंदी पटेल के पति मफत ने अपने परिवार के साथ परामर्श करने के बाद आम आदमी पार्टी में शामिल होने का अपना इरादा बदल लिया है। वह दिल्ली में आप के शानदार प्रदर्शन के बाद इस दल में शामिल होने वाले थे।

मफत ने कहा, ‘मैं आज आप में शामिल होने वाला था। लेकिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा के बाद मैंने अब इस दल में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। मैंने यह फैसला टाल दिया है।’ लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह बाद में आप में शामिल होंगे या नहीं। पिछले कुछ दिनों से यह अटकल तेज हो गयी थी कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद मफत आप में शामिल होने वाले हैं।

पत्नी से तनावपूर्ण संबंध और पिछले 20 साल से अलग रह रहे 76 वर्षीय नेता ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल अब आम आदमी का प्रतिनिधित्व नहीं करते । माफत 1990 के दशक में भाजपा सदस्य थे। फिलहाल उनकी पत्नी आनंदी गुजरात सरकार में वरिष्ठ मंत्री हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 6, 2014, 21:40

comments powered by Disqus