असम में 30 माह में 4200 से अधिक बच्चे लापता । More than 4,200 children missing in 30 months in Assam

असम में 30 माह में 4200 से अधिक बच्चे लापता

गुवाहाटी : असम में बीते 30 माह में 4200 से अधिक बच्चों के लापता होने की खबर है और इनमें से अब तक आधे से भी कम बच्चों का पता चल पाया है। असम राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एएससीपीसीआर) के अनुसार, 4,234 बच्चे जनवरी 2011 और जून 2013 के बीच लापता हुए।

एएससीपीसीआर की फैक्ट शीट में राज्य सीआईडी विभाग के आंकड़ों का हवाला दिया गया है। लापता हुए कुल बच्चों में से 1,994 यानी सिर्फ 47 फीसदी बच्चों का ही अब तक पता चला है। बहरहाल, इसमें यह भी कहा गया है कि बच्चों के लापता होने की दर में विभिन्न एजेंसियों की ओर से उठाए गए कदमों के चलते कमी आई है।

आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2011 में 2,125 बच्चे लापता हुए जबकि पिछले साल 1,852 बच्चे लापता हुए। वर्ष 2013 में जून तक 257 बच्चे लापता हुए। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 08:45

comments powered by Disqus