Last Updated: Monday, October 28, 2013, 08:45
असम में बीते 30 माह में 4200 से अधिक बच्चों के लापता होने की खबर है और इनमें से अब तक आधे से भी कम बच्चों का पता चल पाया है। असम राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एएससीपीसीआर) के अनुसार, 4,234 बच्चे जनवरी 2011 और जून 2013 के बीच लापता हुए।