Last Updated: Monday, October 14, 2013, 19:31
भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने दतिया जिले के रतनगढ़ के माता मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ की घटना के संबंध में चुनाव आयोग से दतिया के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी तथा सेवढा पुलिस थाने के पूरे स्टाफ को निलंबित करने की सिफारिश की है।
इस हादसे में 115 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी तथा 100 लोग घायल हो गये थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आज यहां लौटने पर संवाददाताओं को बताया कि इस घटना के संबंध में राज्य सरकार ने कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को निलंबित किये जाने की सिफारिश चुनाव आयोग से की है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद इन सभी का निलंबित कर दिया जायेगा। जिन लोगों को निलंबित किये जाने की सिफारिश की गई हैं उनमें दतिया कलेक्टर संकेत भोंडसे, पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी, एसडीएम महीप तेजस्वी, एसडीओपी बीएन बसावे तथा सेवढा थाने का पूरा स्टाफ शामिल है।
उन्होंने कहा कि घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिये गये हैं तथा यह जांच दो माह में पूरी हो जायेगी और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जायेगी।
चौहान दतिया में घटनास्थल पर भी जाना चाहते थे लेकिन चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिलने के कारण वे अस्पताल में मरीजों से मिलने के बाद वापस आ गये।
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि उनके कार्यकाल में इससे बडी दुखी करने वाली घटना और कोई नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 19:31