Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 18:28
छत्तीसगढ के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को माओवादी तीन मई को रिहा कर देंगे। माओवादियों ने मंगलवार रात संवाददाताओं को भेजे एक संदेश में कहा है कि वह ताडमेटला गांव की जनता के सामने तीन मई को कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन को अपने मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल को सौंप देंगे।