Last Updated: Monday, November 25, 2013, 18:52

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के मंत्रियों और नेताओं को जनसमस्याओं के प्रति अपना रवैया सुधारने या नतीजा भुगतने के लिये तैयार रहने की सख्त हिदायत दी।
सपा के सूत्रों ने यहां बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिये बुलायी गयी राज्य के मंत्रियों, विधायकों तथा पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में यादव ने कहा कि आप लोग क्या कर रहे हैं। मैं सब अच्छी तरह जानता हूं। आप लोग सुधर जाएं और मतभेद खत्म करके पार्टी को उत्तर प्रदेश में कम से कम 75 सीटें जिताएं। अब गुटबाजी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सपा प्रमुख राज्य के एक कैबिनेट मंत्री पर जमकर बरसे। इस मंत्री के खिलाफ अपने कनिष्ठ मंत्रियों को काम नहीं देने समेत अनेक शिकायतें की गयी थीं। वह मंत्री विद्यार्थियों को लैपटाप वितरण कार्यक्रम में देर से पहुंचने के कारण आलोचना के घेरे में आये थे। उनके देर से पहुंचने के कारण कार्यक्रम भी देर से खत्म हुआ था और रात में लैपटाप लेकर घर जा रही छात्रा के साथ कथित रूप से बलात्कार की वारदात हुई थी। सूत्रों के मुताबिक युवाओं को लुभाने के लिये बैठक में तय किया गया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर महीने की पहली तारीख को नौजवानों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की मुहिम के तहत सपा द्वारा निकाली गयी रथयात्राओं के समापन अवसर पर 14 दिसम्बर को लखनउ में आयोजित होने वाली रैली का कार्यक्रम निरस्त करने का फैसला भी किया गया। उन्होंने बताया कि सपा नेतृत्व ने पार्टी के अंदर पनप रहे कथित मतभेदों और कुछ नेताओं द्वारा पार्टी के घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ काम किये जाने की रपट को गम्भीरता से लेते हुए एकजुट होकर काम करने के निर्देश दिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 18:52