Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 09:52
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: मुंबई के वर्ली इलाके में कैंपाकोला कंपाउंड में रहने वाले 104 परिवारों के घर खाली करने की मियाद खत्म हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कैंपाकोला कंपाउंड में रह रहे 104 परिवारों को 11 नवंबर तक बिल्डिंग को खाली करने का समय दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बीएमसी को 11 नवंबर से इन फ्लैट्स को तोड़ना था। ऐसे में मंगलवार से कैंपाकोला कंपाउंड के फ्लैट्स को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जा सकती है।
बृहन्मुंबई नगर निगम ने सोसायटी को भेजे अपने नोटिस में कहा था कि उसने 12 नवंबर को अवैध मंजिलों को गिराना तय किया है। कंपाउंड की सात इमारतों की 35 अवैध मंजिलों में करीब 100 परिवार रह रहे हैं। दूसरी तरफ शिवसेना और भाजपा ने चेतावनी दी है कि जब नगर निगम के कर्मचारी कल इमारत को गिराएंगे तो वे आंदोलन कर रहे निवासियों का साथ देंगे। नगर निगम पर शिवसेना-भाजपा का ही कब्जा है।
गौर हो कि कैंपाकोला कंपाउंड में 140 फ्लैट्स अवैध रुप से बनाए गए थे। बीएमसी ने बिल्डरों को सिर्फ पांच मंजिल तक बनाने की अनुमति थी। लेकिन बिल्डरों ने नियमों का उल्लंघन किया गया। इसी साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कैंपाकोला कंपाउंड के सभी अवैध फ्लैट्स को तोड़ने का आदेश दिया था।
First Published: Tuesday, November 12, 2013, 09:52