Last Updated: Monday, October 21, 2013, 15:03

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा गांव में विज्ञान विषय की स्नातकोत्तर की छात्रा जब अपने कॉलेज के लिए जा रही थी तभी उसके साथ कथित रूप से दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
पुलिस ने आज बताया कि कल सतेंद्र और विनोद ने इस घटना की वीडियो क्लिप भी बनाई थी और उसे धमकी भी दी थी। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सतेंद्र को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि विनोद अब भी फरार है और पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 15:03