मुजफ्फरनगर दंगा : ठंड से एक और बच्ची ने तोड़ा दम

मुजफ्फरनगर दंगा : ठंड से एक और बच्ची ने तोड़ा दम

मुजफ्फरनगर : शामली जिले के कांधला में ठंड के कारण चार महीने की एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का परिवार मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान विस्थापित हुआ था। पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां अहसान को मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान बहावड़ी में अपना घर छोड़ना पड़ा और पिछले महीने तक वह अपने परिवार के साथ एक राहत शिविर में रह रही थी।

हाल में शिविर खाली करने के बाद अहसान कांधला में एक झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रह रही थी। ठंड से शुक्रवार को बच्ची सूर्या की मौत हो गयी। कांधला, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि बच्ची की मौत के मामले में जांच का आदेश दिया गया है।

शामली जिले के मलकपुर गांव में शुक्रवार को एक राहत शिविर में निमोनिया के कारण पांच वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी। सात सितंबर और 30 दिसंबर के बीच ठंड के कारण मुजफ्फरनगर और शामली जिले के दंगा प्रभावित इलाके में राहत शिविरों में रहने वाले 34 बच्चों की मौत हो गयी।

शिविरों में 12 बच्चों की जान गयी जबकि 22 की अस्पतालों में मौत हुई, जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 25, 2014, 13:51

comments powered by Disqus