Last Updated: Monday, October 14, 2013, 12:45

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर और आस-पास के इलाकों में पिछले दिनों भड़की हिंसा के पीड़ितों के लिए करीब सात करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज जारी किया है। राज्य सरकार की तरफ से रविवार देर रात इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से जारी 6.84 करोड़ रुपये के पैकेज से उन लोगों को आर्थिक मदद दी जाएगी, हिंसा के दौरान जिनकी चल और अचल सम्पत्ति का नुकसान हुआ। सरकार के मुताबिक इस आर्थिक पैकेज से 1054 लोग लाभान्वित होंगे जिन्हें प्रशासन द्वारा चिन्हित किया जा चुका है। चल-अचल सम्पत्ति के नुकसान के लिए अलग-अलग पैकेज निर्धारित किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक राजस्व विभाग सहित कुछ अन्य विभागों के अफसरों की टीमों द्वारा हिंसा के दौरान मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, शामली और हापुड़ जिलों में हुए सम्पत्ति के नुकसान का आकलन किया गया। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में छेड़खानी की घटना से शुरू हुए विवाद के बाद सात सितंबर को हिंसा भड़क गई थी, जिसमें से 50 ज्यादा लोग मारे गए थे और तकरीबन सवा सौ लोग घायल हो गए थे। हिंसा के चलते 50 हजार लोग बेघर हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 12:45