Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 15:25
ज़ी मीडिया ब्यूरोअहमदाबद: आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं की मुश्किल और बढ़ गई हैं। सूरत पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा है कि नारायण साईं की अपनी सहयोगी जमुना से एक बेटा है। यह बात नारायण साईं की पत्नी जानकी ने पुलिस से पूछताछ के दौरान कही है। राकेश ने कहा कि नारायण साईं का एक बेटा है और ये बेटा उनकी धर्मपत्नी से नहीं, बल्कि एक सहयोगी महिला जमुना से है।
जानकी ने पूछताछ में बताया कि नारायण साईं का कई दूसरी लड़कियों के साथ भी संबंध था। इन्हीं संबंधों की वजह से उसने (जानकी ने) नारायण साईं से दूरी बना ली। पुलिस का कहना है कि जानकी से कुछ और ऐसी जानकारियां मिली हैं जो नारायण साईं के मामले में काफी अहम है।
गौर हो कि पिछले 42 दिनों से नारायण साईं फरार है। सूरत कोर्ट ने साईं के सरेंडर के लिए 10 दिसंबर 2013 तक की डेडलाइन तय की है। यदि वह पेश नहीं होता है तो पुलिस उसकी सारी संपति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर देगी।
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 14:51