Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 10:53
ज़ी मीडिया ब्यूरोमथुरा/फैजाबाद (उप्र.) : एक बार फिर आसाराम का बेटा नारायण सांई उत्तर प्रदेश पुलिस को चकमा देकर निकल भागा। दूसरी तरफ फैजाबाद में गुजरात पुलिस ने नारायण साईं के दो निकट सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
खबरों के अनुसार, आगरा के खानडौली में यमुना एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा बैरियर पर एक कर्मचारी ने एक सफेद रंग की स्कोर्पियो देखी जिसमें चार लोग थे। इनमें तीन पुरूष और एक महिला थी। यह सफेद रंग की स्कोर्पियो शनिवार सुबह 8.40 बजे बैरियर पर आकर रूकी। प्लाजा में मौजूद लोगों ने स्कोर्पियो में आसाराम बापू के बेटे नारायण सांई की शक्ल के एक व्यक्ति को देखा। जैसे ही प्लाजा कर्मचारी स्कोर्पियो तक पहुंचते, ड्राइवर टोल बैरियर तोड़कर गाड़ी भगा ले गया। वह मथुरा की ओर गया। अपनी कार में जा रहे खानडौली पुलिस के स्टेशन ऑफिसर (एसओ) ने स्कोर्पियो का पीछा किया लेकिन वह तेजी से आंखों से ओझल हो गई।
एसओ ने फोन से अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। एक न्यूज चैनल ने सिकंदरा के एसओ के हवाले से बताया कि मथुरा और रूनाक्ता (आगरा) में वाहनों की चेकिंग की गई। मथुरा में भी एनएच-2 पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई। उत्तरप्रदेश से लगे राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली की सीमा पर वाहनों की चेकिंग की गई लेकिन नारायण सांई का कहीं पता नहीं चला। उत्तरप्रदेश पुलिस का मानना है कि नारायण सांई आगरा के आसपास ही कहीं रह रहा है। सीसीटीवी कैमरे में स्कोर्पियो की तस्वीर है। मालूम हो कि नारायण सांई की रेप केस में सूरत पुलिस को तलाश है। उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।
उधर, फैजाबाद में गुजरात पुलिस ने आसाराम के बेटे नारायण साईं के दो निकट सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे केके जडेजा ने बताया कि ‘भगोड़े’ नारायण साईं की तलाश में जुटे गुजरात पुलिस के एक विशेष दल ने स्थानीय जौहरी नरसिंह सोनी और उनके बेटे चंदन सोनी के घर पर छापा मारा। उन्हें आगे की पूछताछ के लिए सूरत ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक, उन्हें खबर मिली थी कि ये दोनों पिता पु़त्र नारायण साई के निकट सहयोगी थे और वह कुछ दिनों तक इनके ही घर में छुपा हुआ था।
First Published: Sunday, December 1, 2013, 10:53