नारायण साईं को जांच के सिलसिले में लाया गया लुधियाना

नारायण साईं को जांच के सिलसिले में लाया गया लुधियाना

लुधियाना : बलात्कार के आरोपी नारायण साई को उनके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच के सिलसिले में सोमवार को यहां शहर के बाहर स्थित उनके पिता आसाराम बापू के आश्रम में लाया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त (सूरत) मुकेश पटेल और निरीक्षक एमडी चौधरी के नेतृत्व में गुजरात पुलिस के एक दल ने उन स्थलों का दौरा किया जहां साई गिरफ्तारी से बचने के दौरान छिपे थे। पुलिस सूत्रों ने कहा कि साई आश्रम और गौशाला में ठहरे थे जो एक ही प्रबंधन के अंतर्गत है लेकिन अलग अलग स्थलों पर मौजूद है। सूत्रों ने कहा कि जांच दल ने आश्रम के दो कर्मचारियों परमानंद और अजरुन के बयान भी दर्ज किए।

कई महिलाओं सहित साई के अनुयायी इस स्थल पर एकत्रित हो गए और उन्होंने उनके समर्थन में नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पिता पुत्र निर्दोष हैं और उन्‍हें फंसाया जा रहा है। साई और उनके दो साथियों को दिल्ली पुलिस द्वारा तीन दिसंबर को दिल्ली हरियाणा सीमा से गिरफ्तार किया था। सूरत की दो बहनों ने साई और उसके पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया था। बड़ी बहन ने आसाराम जबकि छोटी बहन ने बेटे के खिलाफ आरोप लगाए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 16, 2013, 21:19

comments powered by Disqus