मोदी आज देंगे सीएम पद से इस्‍तीफा, आनंदीबेन रेस में आगे

मोदी आज देंगे सीएम पद से इस्‍तीफा, आनंदीबेन रेस में आगे

मोदी आज देंगे सीएम पद से इस्‍तीफा, आनंदीबेन रेस में आगेज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्‍ली/अहमदाबाद : भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को भाजपा संसदीय दल और राजग का नेता चुना जाएगा। इसके बाद वह राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

इसके उपरांत नरेंद्र मोदी आज शाम अहमदाबाद जाएंगे । वह 21 मई को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और राज्य में गुजरात भाजपा विधायक दल के नए नेता का चुनाव भी इसी दिन होगा।

सू़त्रों के अनुसार, मोदी की करीबी विश्वासपात्र और राजस्वमंत्री आनंदीबेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री पद के दौड़ में सबसे आगे हैं। आनंदीबेन पटेल इस समय राजस्व मंत्री हैं और मंत्रिमंडल में वरिष्ठतम सदस्य भी हैं। मोदी के चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने के दौरान आनंदीबेन ही कामकाज संभाल रही थीं। गुजरात के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थावरचंद गहलोत और गुजरात बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर सोमवार को गुजरात पहुंचे थे। कल विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें नए नेता का चुनाव होगा और इस पर केंद्रीय नेतृत्व औपचारिक मुहर लगाएगा। इसी दिन विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया है। अब इस बात की संभावना है कि वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कल ही किया जा सकता है।

हालांकि, नए मुख्‍यमंत्री की रेस में आनंदीबेन पटेल का नाम सबसे ऊपर है। मगर भिखू दलसाणिया, सौरभ पटेल, नितिन पटेल और गणपत वसावा भी दावेदार माने जा रहे हैं।

इससे पहले, गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनने जा रहे राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री मोदी की विदाई के लिए विधानसभा में एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष वाजू वाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने (मोदी) गुजरात के विकास के लिए जो कुछ किया उसके लिए सभी विधायक उनका अभिवादन करना चाहता हैं। सभी विधायक नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं देना चाहते हैं। इसलिए 21 मई को विधानसभा सम्मेलन कक्ष में एक सत्र आयोजित करने का फैसला किया गया। वाला ने साथ ही कहा कि मोदी के विदाई समारोह में विभिन्न दलों के सदस्यों को बोलने के लिए समय दिया जाएगा।

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 11:25

comments powered by Disqus