Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 19:20
भुवनेश्वर : ओड़िशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची में व्यापक बदलाव लाते हुए सत्तारूढ़ बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने आज 35 वर्तमान विधायकों और छह सांसदों का टिकट काट दिया।
जिन वर्तमान सांसदों का टिकट काटा गया है उसमें अस्का से वर्तमान सांसद नित्यानंद प्रधान, मोहन जेना (जाजपुर), रुद्रमाधव राय (कंधमाल), यशवंत सिंह लागुरी (क्योंझर), जयराम पांगी (कोरापुट) और लक्ष्मण टुडू (मयूरभंज) शामिल हैं। मयूरभंज सांसद लक्ष्मण टुडू की जगह वर्तमान विधायक रामचंद्र हंसदा जबकि यशवंत सिंह लाघुरी की पत्नी शकुंतला को क्योंझर से बीजद की तरफ से लोकसभा टिकट दिया गया है।
जिन वर्तमान विधायकों का टिकट काटा गया है उनमें तीन प्रमुख नेता और पूर्व मंत्री यथा पूर्व वित्त मंत्री प्रफुल्ल घदाई, पूर्व विधि मंत्री रघुनाथ मोहंती, पूर्व उर्जा मंत्री कालंदी बेहरा और पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अंजली बेहरा शामिल हैं। पटनायक ने हालांकि कुछ जाने-माने नेताओं के बेटों को टिकट दिया है। बीजद प्रमुख ने कोरेई से वर्तमान विधायक प्रीति रंजन घदाई को फिर से टिकट दिया है और उन्हें अपने पिता का गढ़ माने-जाने वाले सुखिंडा सीट से चुनाव लड़ने की अनुमति दी है।
इसी तरह, कालंदी बेहरा का टिकट काटते हुए उनके पुत्र चंद्र सारथी बेहरा (सालीपुर से वर्तमान विधायक) को कटक सदर सीट से टिकट दिया गया है। चूंकि पंचायती राज मंत्री कल्पतर दास राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं, इसलिए पटनायक ने उनके पुत्र प्रणब प्रकाश बालाबंत्रे को अपने पिता की धर्मशाला सीट से चुनाव लड़ने की अनुमति दी है।
देवगढ़ के विधायक संजीब साहू का टिकट काटते हुए पटनायक ने उनकी पत्नी अनीता साहू को उनके पति की सीट से चुनाव लड़ने की अनुमति दी है। इसी तरह, सिमुलिया के विधायक परशुराम पाणिग्रही का टिकट काटते हुए बीजद प्रमुख ने उनके पुत्र ज्योति प्रकाश पाणिग्रही को अपने पिता की सीट से चुनाव लड़ने की अनुमति दी है। पटनायक ने वित्त मंत्री और बीजद उपाध्यक्ष प्रसन्न आचार्य को उनकी रायराखोल सीट की जगह बीजापुर से लड़ने की अनुमति दी है।
पटनायक ने 147 विधानसभा सीटों और 21 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देते हुए कहा, ‘पटकुड़ा विधायक वेदप्रकाश अग्रवाल और नियाली के विधायक डॉ. प्रमोद मल्लिक अपनी-अपनी सीट से चुनाव लड़ेंगे।’ बीजद में शामिल हुई कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री गिरधर गमांग की पत्नी हेमा गमांग, कांग्रेस विधायक और हाल में पार्टी में शामिल हुए अनूप साई, हाल में भाजपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री गोलक नाइक और पूर्व जेएमएम प्रदेश अध्यक्ष सुदाम मरांडी बीजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता भूपेंद्र सिंह के मामले पर विचार नहीं किया गया। उम्मीदवारों की सूची में कुछ फिल्म अभिनेताओं यथा आकाश दास नायक, टी पी सत्पथी और सिद्धांत महापात्र शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 19:20