Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 11:20

भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बुधवार को लगातार चौथे कार्यकाल के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल एस.सी. जमीर ने यहां राजभवन में आयोजित समारोह में 67 वर्षीय पटनायक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बीजद के सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेडी को भारी जीत मिली है। पार्टी को 117 विधानसभा सीटों और 20 लोकसभा सीटों पर जीत मिली । राज्य की कुल 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को केवल एक सीट मिली है। राज्य के विधानसभा चुनाव में कुल 147 सीटों में से बीजेपी को 10 और कांग्रेस को 16 सीटें मिली हैं। 2009 के चुनाव में बीजेडी को 103, कांग्रेस को 27 और बीजेपी को 27 सीटें मिली थीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 11:20