नवीन पटनायक की संपत्ति में पांच साल में 4.15 करोड़ का इजाफा

नवीन पटनायक की संपत्ति में पांच साल में 4.15 करोड़ का इजाफा

भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की संपत्ति में पिछले पांच साल में 4.15 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। उनकी संपत्ति अब 11.88 करोड़ रुपये है। बीजद अध्यक्ष के हलफनामे में कहा गया है कि 67 वर्षीय मुख्यमंत्री की कोई देनदारी नहीं है या किसी कंपनी में कोई निवेश नहीं है।

साल 2009 के विधानसभा चुनाव के दौरान पटनायक ने दावा किया था कि उनके पास 7.73 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति है जबकि इस बार हरियाणा में उनकी संपत्ति का मूल्य बढ़ा है। यह संपत्ति उन्हें अपने माता-पिता से विरासत में मिली थी। हलफनामे में कहा गया है कि कृषि भूमि श्रेणी के तहत पटनायक का हरियाणा के फरीदाबाद जिले के टिकरी खेड़ा राजस्व तहसील में 22.7 एकड़ में फैला फार्महाउस है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 23:36

comments powered by Disqus