Last Updated: Thursday, May 15, 2014, 18:02
पटना : लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि बिहार में नीतीश सरकार जल्द ही समाप्त हो जाएगी और जल्द ही यहां विधानसभा चुनाव होने वाला है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता दल (युनाइटेड) में भगदड़ मची हुई है और लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भगदड़ और तेज हो जाएगी।
नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली और बिहार की प्रगति के लिए प्रयासरत हैं। उन्हें कोई विभाग मिले या नहीं मिले। उन्होंने दावा किया कि लोकतंत्र में जनता की ताकत सबसे बड़ी ताकत है। जनता की ताकत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) देश में 300 से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल कर केन्द्र में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि 16 मई को तो केवल औपचारिक घोषणा होना बाकी है। जनता ने मोदी की सरकार बना दी है। पूरे देश में मोदी की लहर है, जिसे कोई नकार नहीं सकता। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वे राजग में हैं और आगे भी रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि बिहार में भाजपा के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जद (यू) के 50 से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं और वे भाजपा के प्रत्याशियों के विजय दिलाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गठबंधन तोड़ने के निर्णय से खफा हैं। ऐसे विधायक किसी हाल में लालू प्रसाद को बिहार में नहीं आने देना चाहते हैं। जहां तक सरकार की बात है तो भाजपा सरकार गिराने पर विश्वास नहीं करती और न ही बिहार में सरकार गिराएगी परंतु आंतरिक विक्षोभ के कारण सरकार खुद गिर जाएगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने भी बिहार में सरकार गिरने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जद (यू) के विधायक मुख्यमंत्री से नाराज हैं। इसके पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने 21 मई तक बिहार सरकार के गिरने की भविष्यवाणी की थी तथा भाजपा के बिहार प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान भी बिहार सरकार गिरने की बात कह चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 18:02