Last Updated: Monday, April 14, 2014, 12:52

नैहाती (पश्चिम बंगाल) : लोगों से वाम दलों को वोट देने की अपील करते हुए पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य ने आज कहा कि देश को सही दिशा में नेतृत्व देने के लिए गैर भाजपाई, गैर कांग्रेसी राजनीतिक बलों वाला तीसरा मोर्चा ही एकमात्र विकल्प है ।
बराकपुर लोकसभा सीट से माकपा प्रत्याशी सुहाशिनी अली के समर्थन में प्रचार करते हुए बुद्धदेब ने कहा, ‘कांग्रेस अच्छे से जानती है कि वह सत्ता में वापस नहीं आ रही । दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी आरएसएस के व्यक्ति हैं और उनकी गलतियों पर अभी फैसला होना बाकी है । इसलिए कांग्रेस को हराएं और भाजपा को सत्ता में आने से रोकें ।’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और भाजपा की आर्थिक नीतियों में कोई फर्क नहीं है । हम सिर्फ एक नेता को चुनना नहीं चाहते हैं, हम सबका भला करने वाले सिद्धांत में विश्वास रखते हैं ।’ ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए माकपा के पोलित ब्यूरो के सदस्य ने कहा, ‘कोई राजनीतिक दल तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगा । बंगाल में भाजपा को रास्ता ममता बनर्जी ने दिखाया और चुनाव के बाद पार्टियों के साथ गठबंधन पर अभी तक उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं किया है ।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 12:52