Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 22:59

रखरा (पंजाब) : अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देने की मांग करने वालों की कतार में शामिल होते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इकलौते ऐसे नेता हैं जिनकी धर्मनिरपक्षेता की साख पर कोई विवाद नहीं है। वैज्ञानिक सीएनआर राव और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने के तीन दिन बाद 85 वर्षीय बादल ने कहा कि केन्द्र को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से वाजपेयी को सम्मानित करना चाहिए क्योंकि वह इस सम्मान के सबसे बड़े हकदार हैं।
पटियाला जिले के रखरा में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वाजपेयी एक सक्षम प्रशासक, एक सच्चे राजनीतिज्ञ हैं और इन सभी से ऊपर धर्मनिपेक्षता की उनकी साख पर कोई विवाद नहीं है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला भी वाजपेयी को सर्वोच्च सम्मान देने की मांग कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 22:59