ओडिशा : आग में झुलसकर 3 लोगों की मौत

ओडिशा : आग में झुलसकर 3 लोगों की मौत

भुवनेश्वर: ओडिशा के कोरापुट जिले में दो बच्चों और एक बुजुर्ग की आग में जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आग घास के ढेर में लगी थी, जिससे उस पर सोए हुए तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए। राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 550 किलोमीटर दूर स्थित झिलिगांवा में रात को तीनों व्यक्ति गांव के पास ही धान के खेत में घास के ढेर पर सो रहे थे, तभी रात को लगभग 11 बजे घास के ढेर में आग लग गई।

कुनदुरा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अंतरयामी मोहंती ने बताया कि माना जा रहा है कि बुजर्ग ने सिगरेट पीकर उसे अच्छी तरह बुझाए बिना ही घास के ढेर पर फेंक दिया, जो बाद में आग में तब्दील हो गई। मृतकों की पहचान घासी पराजा (60), रबींद्र पराजा (8) और मनहर पराजा (10) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि 12 वर्षीय चक्र हरिजन आग में बुरी तरह झुलस गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण इलाकों में कटाई के मौसम में अक्सर लोग अपने खेतों के पास घास के ढेरों पर सोते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 14:32

comments powered by Disqus