ओडिशा में चक्रवात प्रभावितों को मिलेगी ऑनलाइन मदद

ओडिशा में चक्रवात प्रभावितों को मिलेगी ऑनलाइन मदद

बहरामपुर (ओडिशा) : चक्रवात फैलिन के बाद पारदर्शी तरीके से मदद प्रक्रिया तेज करने के लिए प्रशासन की ओर से सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले गंजाम जिले में प्रभावित लोगों को इस महीने के अंत तक ऑनलाइन मदद दी जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया, ‘इलेक्ट्रॉनिक अदायगी (पेमेंट) न केवल पारदर्शी बल्कि तेज भी होगी।’ सूत्रों के मुताबिक,
क्षतिग्रस्त घरों, कृषि और बागवानी फसलों, नौका, जाल, मछली पालन के लिए तालाब और पशुधन को हुए नुकसान के लिए सहायता ऑनलाइन दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रभावित लोगों के बैंक खाता नंबर जमा करेंगे। जिनके पास बैंक खाता नहीं होगा उनके लिए निकटवर्ती बैंक शाखा में बचत खाता खोलने को लेकर तहसीलदार मेले का आयोजन करेंगे।
नकद स्थानांतरण दो निजी बैंक करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, ‘बैंकों ने आश्वस्त किया है कि लाभार्थियों के बैंक खाता नंबर मिलने के 48 घंटे के भीतर वह अपना काम कर लेंगे।’ चक्रवात के कारण तहसील में क्षतिग्रस्त मकानों के सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है। असिस्टेंट सब कलेक्टर (आपातकालीन) महेंद्र पांडा ने बताया कि अब तक 30 लाख रूपये की अदायगी हुई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 24, 2013, 17:31

comments powered by Disqus