खनन घोटाला मामले में विपक्ष ने नवीन का मांगा इस्तीफा

खनन घोटाला मामले में विपक्ष ने नवीन का मांगा इस्तीफा

भुवनेश्वर : न्यायमूर्ति एम बी शाह आयोग की रिपोर्ट के अंश के एक समाचार पोर्टल पर लीक होने के मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने शनिवार को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के इस्तीफे की मांग की।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री शरत राउत ने यहां संवाददाताओं को बताया, राज्य को यह मामला तत्काल सीबीआई के हवाले कर देना चाहिए और करोड़ों के खनन घोटाले में अपनी सरकार के साठगांठ के लिए नवीन पटनायक को कार्रवाई का सामना करना चाहिए। कांग्रेस प्रमुख विहिप प्रसाद हरिचंदन ने कहा कि तीन फरवरी को शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के सत्र में खनन मुद्दे को उठाया जाएगा।

हरिचंदन ने दावा किया, शाह आयोग की लीक हुई रिपोर्ट में यह साफ कहा गया है कि खनन घोटाला राजनीतिज्ञों, अधिकारियों और खनन मालिकों की मिलीभगत से हुआ है। इससे राज्य सरकार कदापि नहीं बच सकती..। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 2, 2014, 10:50

comments powered by Disqus