उत्तराखंड में पंचायत चुनाव अगले माह

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव अगले माह

देहरादून : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव तीन चरणों में 18, 21 और 24 जून को होंगे। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रदेश में पंचायत चुनावों के लिये अधिसूचना जारी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान 18, 21 और 24 जून को होगा। मतगणना 27 जून को होगी।

उत्तराखंड में पंचायतों का कार्यकाल पिछले साल सितंबर में समाप्त हो गया था लेकिन भीषण प्राकृतिक आपदा के कारण चुनावों को छह माह के लिए टाल दिया गया था। हालांकि, उसके बाद मामला अदालत में चला गया और बाद में उसके निर्देशों के अनुरुप चुनाव कराए जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 14:33

comments powered by Disqus