Last Updated: Monday, February 24, 2014, 18:03
देहरादून : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में अगले महीने की 21 और 24 तारीख को संपन्न कराये जायेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्धन ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य सरकार की तरफ से पंचायत चुनावों को 21 और 24 मार्च को कराये जाने के संबंध में तैयार किये गये प्रस्ताव को राज्य निर्वाचन आयोग ने सहमति दे दी है। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के संबंध में आगामी एक मार्च को सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी जायेगी, जिसके अगले दिन दो मार्च को निर्वाचन आयोग भी अधिसूचना जारी कर देगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 21 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिये नामांकन पत्र पांच मार्च से सात मार्च तक भरे जा सकेंगे जबकि दूसरे चरण के लिये नामांकन पत्र भरने के लिये आठ से 10 मार्च की तिथि निश्चित की गयी है। उन्होंने बताया कि 11 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। सुबर्धन ने बताया कि प्रथम चरण के प्रत्याशियों के लिये चुनाव चिन्ह 12 मार्च को बांटे जायेंगे जबकि दूसरे चरण के लिये 15 मार्च की तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि मतगणना का काम 26 मार्च को शुरू होगा।
उत्तराखंड उच्च न्यायालय में पिछले दिनों सरकार द्वारा पंचायत चुनाव को आगे बढ़ाने के अनुरोध को स्वीकार किये जाने के बाद पंचायत चुनावों का नया कार्यक्रम घोषित किया गया है। पहले मार्च माह की शुरूआत में पंचायत चुनाव की घोषणा की गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 24, 2014, 18:03