Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 14:18
मुजफ्फरनगर : निकटवर्ती शामली जिले के कैराना कस्बे में चार युवकों ने शारीरिक रूप से विकलांग एक 25 वर्षीय महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना करीब आठ महीने पुरानी है, लेकिन महिला के रिश्तेदारों ने जब उसे गर्भवती पाया तो इस बारे में पूछताछ करने पर सचाई सामने आई।
महिला के परिजन ने कल चार आरोपियों महबूब, मोबिन, मुनव्वर और नूर मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कराया। आरोपी फरार बताए जाते हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 14:18