Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 12:44
इंफाल : मणिपुर में इम्फाल पूर्व जिले के एक गांव में एक विकलांग महिला का कथित रूप से उसके जीजा द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आज बताया कि लैश्राम जोय कुमार (41) ने तांगखाम अवांग लेकाइयन गांव में 22 वर्षीय महिला का 11 अक्तूबर को उस समय बलात्कार किया जब उसके माता पिता घर पर नहीं थे।
पुलिस ने बताया कि इसके अगले दिन पीड़िता को रीज़नल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी चिकित्सकीय जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है। कुमार पीड़िता की रिश्ते की एक बहन का पति है। कुमार को 14 अक्तूबर को गिरफ्तार करके छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 12:44