यूपी में लंबी तैनाती वाले अधिकारियों का तबादला

यूपी में लंबी तैनाती वाले अधिकारियों का तबादला

लखनऊ : वर्षों से एक जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों पर चुनाव आयोग ने चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार एक जिले में तीन साल से तैनात पुलिस अधिकारियों का तबादला करेगी। पुलिस महानिरीक्षक ( कानून-व्यवस्था) अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि यह व्यवस्था पुलिस निरीक्षक और उससे ऊपर तक के पुलिस अधिकारियों पर लागू होगी। आयोग ने महकमे को आगामी 15 फरवरी तक का मौका दिया है।

आयोग ने एक जिले में तीन साल से अधिक समय से तैनात निरीक्षक और उससे ऊपर के अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस विभाग के अधिकारियों की मानें तो उन निरीक्षकों से ऊपर के पुलिस अधिकारियों की संख्या बहुत कम होगी, जो एक जिले में तीन साल से अधिक समय से तैनात हों।

करीब दो साल पहले समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार बनने के बाद लगभग सभी वरिष्ठ पलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 28, 2014, 11:45

comments powered by Disqus