Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 14:33
ज़ी मीडिया ब्यूरो लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इस समय हजारों लोग जहां कड़ाके की ठंड के चलते बेहाल हैं और उन्हें बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया नहीं हो पा रही हैं, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार सैफई में पार्टी एवं नाच-गाने में व्यस्त है। गौर हो कि सैफई समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पैतृक गांव है।
वहीं, यूपी के सीएम अखिलेश यादव की निगाहें अपने गांव सैफई पर बहुत मेहरबान हैं। सरकार बनने के बाद से अब तक वे सैफई को 334 करोड़ की सौगात दे चुके हैं जबकि यूपी के हजारों गांव अभी भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। इन सबके बीच, फिल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित बुधवार को सैफई में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरेंगे।
मुजफ्फरनगर दंगों के दंश तथा राहत शिविरों में बच्चों की मौत होने की पुष्टि और सैफई महोत्सव के नाम पर जश्न मनाए जाने की तीखी आलोचना हो रही है। दंगा पीडि़तों की सुध लेने के लिए यूपी सरकार की तरफ से अभी तक कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं। वहीं, इसके उलट उत्तर प्रदेश के आठ कैबिनेट मंत्रियों समेत 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो रहा है।
उधर, फिल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पैतृक गांव सैफई में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरेंगे। `सैफई महोत्सव` के आयोजकों ने बताया कि फिल्मी सितारों की इस शाम में सोहा अली खान और रणवीर सिंह सरीखी फिल्म हस्तियां भी दिखेंगी। इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और आगरा के लोगों का आकर्षण का केंद्र बन चुके इस महोत्सव में अन्य कई छोटे-बड़े सितारे प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन मुलायम सिंह यादव के दिवंगत भतीजे की याद में हर साल होता है। इसमें फिल्मी सितारों, राजनेताओं, कॉरपोरेट घरानों, मंत्रियों और अधिकारियों की मौजूदगी रहती है।
इस साल कार्यक्रम में संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद अपने लोकप्रिय गीतों को प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन में वीआईपी और फिल्म कलाकारों को लाने के लिए विशेष विमानों को लगाया गया है।
आपको बता दें कि सीएम का ये गांव सैफई, इटावा जिले का हिस्सा है और जसवंत नगर विधानसभा सीट व मैनपुरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। गांव की जनसंख्या मात्र 7,141 है। मुलायम सिंह यादव खुद मैनपुरी से सांसद हैं जबकि शिवपाल यादव जसवंत नगर से विधायक हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सैफई में पांच करोड़ रुपये की लागत से एक स्पोर्ट्स कॉलेज बनाए जाने की योजना है। यह कक्षा छह से कक्षा 12 तक के लड़कों के लिए होगा जो 71.25 एकड़ में बनाया जाएगा। इसमें एक हॉस्टल भी होगा, एथलेटिक ट्रैक होगा, स्वीमिंग पूल होगा, फुटबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के कोर्ट होंगे, साथ ही एक इनडोर हॉल और एक मल्टी-पर्पस हॉल भी होगा। 3.11 करोड़ की लागत से एक टूरिज़्म कॉम्पलेक्स बनाए जाने की योजना है। 42 करोड़ रुपये की लागत से एक ट्रॉमा और बर्न सेंटर बनाया जा रहा है। इस सेंटर के निर्माण की जिम्मेदारी पिछले साल उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को दी गई थी।
103.21 करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए स्विमिंग पूल्स बनाए जाना कैबिनेट द्वारा नवंबर 2012 में स्वीकृत किया गया था। चार करोड़ रुपये 2012 में सैफई हवाई पट्टी की लाइटों की रिपेयर और मेंटीनेंस के लिए पीडब्ल्यूडी को आवंटित किए गए थे। साथ ही 90 लाख रुपये हवाईपट्टी की चारदीवारी की मरम्मत के लिए दिए गए। 26 करोड़ रुपये की लागत से अपना बाजार बनाए जाने की योजना है। 150 करोड़ की लागत से सैफई और मैनपुरी के बीच दो लेन की सड़क को चार लेन का बनाया जा रहा है।
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 13:33