Last Updated: Thursday, March 6, 2014, 18:17

मेरठ/ श्रीनगर : मेरठ में पढ़ रहे करीब 60 कश्मीरी छात्रों पर हाल में भारत पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने के आरोप में आज उत्तरप्रदेश पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया । इस कार्रवाई से कश्मीर घाटी में उबाल आ गया है । देशद्रोह के लिए न्यूनतम दंड तीन वर्ष की कैद और अधिकतम आजीवन कारावास की सजा है ।
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के खिलाफ मेरठ जिले के अधिकारियों ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने देशद्रोह के आरोप को अवांछनीय और ‘अस्वीकार्य कड़ा दंड’ बताया और कहा कि इससे छात्रों का भविष्य खराब होगा और वे हमसे दूर होंगे । उन्होंने उत्तरप्रदेश सरकार से निर्णय को पलटने की अपील की ।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष मामले को उठाने वाले उमर ने कहा कि छात्रों ने जो किया वह गलत और भ्रमित करने वाला था । उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘अभी-अभी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की जिन्होंने आश्वासन दिया कि मेरठ में कश्मीरी छात्रों के मामले को वह व्यक्तिगत तौर पर देखेंगे ।’ एशिया कप मैच में रविवार को भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे कश्मीरी छात्रों के खिलाफ प्रारंभिक जांच के बाद अधिकारियों ने 60 कश्मीरी छात्रों को तीन दिनों के लिए निष्कासित कर दिया और उनसे छात्रावास खाली करने को कहा ।
मेरठ के एसएसपी ओंकार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति पीके. गर्ग की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात कश्मीरी छात्रों पर भादंसं की धारा 124 ए यानी देशद्रोह, 153 ए यानी विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता बढ़ाना और 427 यानी शरारत का मामला दर्ज किया गया है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 6, 2014, 15:21